Home
Unlabelled
रिश्वत नहीं तो आवासों की दूसरी किस्त नहीं। आवास योजना पर दलाल हावी। बदायूं। जिलें में लगभग हजारों की तादात में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी हैं जिन्हें देश व प्रदेश सरकार ढाई लाख रूपये देकर मकान देने का काम कर रही है। लेकिन सरकार के ही कुछ लोग इस योजना को पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। जिले भर से आयी शिकायतों के बाद पता लगा कि कुछ दलाल इस योजना के लाभार्थियों के घर-घर जाकर भाजपा सरकार का खास बताते हैं और उनका रूपया खाते में डलबाने की बात करते जिसके लिए 2०-2० हजार रूपये की मांग भी की जा रही है। जितने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी है वह इतने गरीव है कि उनके पास रूपये होते तो अपना घर ही न बनबा लेते ऐसे में सरकार को बदनाम करने व रूपये पैदा करने के लिए जिले में कुछ दलाल इस योजना को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। लाभार्थियों को डराया जा रहा है कि बीस हजार नहीं दिये तो हम तु हारा नाम ही कटबा देगें क्योंकि सरकार हमारी है और हम ही अपकों दूसरी किस्त दिला सकते है। दलालों की इतनी हि मत हो गयी है कि लाभार्थियों के घर-घर जाकर रूपयों की मांग कर रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा और इन दलालों पर कार्रवही नहीं की गयी तो सरकार की छवि धूमिल करने के साथ ही लाभार्थी भी ठगी का शिकार होने से नहीं बच सक ते बताया जा रहा है कि कुछ लाभार्थियों ने तो अपने गहने गिरवीं रखकर रूपये दलालों को दे भी दिये हैं। अब वह लाभार्थी न तो कहीं अपना मुंह खोल रही हैं और न ही उनके खाते में दूसरी किस्त आ रही है। डूडा विभाग के अधिकारी बीबी सिंह का कहना है कि अगर हमारा कोई कर्मचारी कहीं रूपये मांगता है या लेता है तो शिकायत करे । दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। अगर कोई लाभार्थी किसी दलाल के चक्कर आता है तो उसकी खुद की जि मेदारी होगी। किसी के कहने से किसी की किस्त नहीं डाली जाती लाभार्थियों के खाते में गोपाल पाराशर की रिपोर्ट indianews24 बिल्सी बदायूं
Post A Comment: