पुलिस अधीक्षक बलरामपुर अमीत कुमार के सरपरस्ती मे लगातार अपराधियो पर दूसरी बडी कार्यवाई ,

उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर में अपराधियों की बात हो और प्रभारी निरीक्षक उतरौला संतोष कुमार सिंह का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता । कोतवाली उतरौला का चार्ज लेने से आज तक संतोष कुमार सिंह की हनक लगातार अपराधियों पर और अपराध जगत पर बनी हुई है। चोरी, अपराधियो से मुठभेड़, हत्या के खुलासे सहित तमाम घटनाओं का अनावरण का सिलसिला लगातार जारी है । जिससे अपराधियों में ना सिर्फ भय व्याप्त है, बल्कि क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर लगाम भी लगता दिखाई दे रहा है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर अमित कुमार के सरपरस्ती में कोतवाल उतरौला संतोष कुमार सिंह ने करोड़ों की चरस बरामद कर ना सिर्फ पुलिस का मान बढ़ाया है ,बल्कि जनपद में अपराध और अपराधियों को पकड़ने का भी काम लगातार कर रहे हैं ।


इसी क्रम में एक और खुलासा आज पुलिस अधीक्षक बलरामपुर अमित कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर किया है । लग्जरी गाड़ियों की चोरी कर नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक मे आठ अभियुक्त को दो फॉर्चूनर, एक होऩ्डा अमेज , एक बिटारा ब्रेजा, तथा एक हुंडई क्रेटा के साथ गोमड़ी जंगल के पास गोंडा के तरफ से उतरौला के रास्ते नेपाल ले जाकर चोरी की गाडी बेचने की फिराक में गिरफ्तार व बरामद कर लिया है । जांबाज प्रभारी निरीक्षक उतरौला संतोष कुमार सिंह के साथ उनकी टीम मे उपनिरीक्षक करीमुल्ला हुसैन, कुमार मंगलम उपनिरीक्षक , हेड का0  राजकरण यादव, का0 भगवान नारायण सिंह ,का0 प्रभात कुमार सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह ,का0 आशीष कुमार पांडे, ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर गाड़ियों के साथ-साथ एक आदत तमंचा 315 बोर ,एक आदत जिंदा कारतूस 315 बोर ,एक आदत खोखा कारतूस 315 बोर, बरामद कर बलरामपुर पुलिस का गौरव बढा़ने का काम किया है ।और एक बार फिर अपराध व अपराधियों के  मनसूबों पर पानी फेरने का काम पुलिस अधीक्षक बलरामपुर अमित कुमार के सरपरस्ती में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला संतोष कुमार सिंह ने किया है । पकडे गए अभियुक्तो के विरूद्ध धारा 41/411/413/414/420/467/468/471/307 व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उक्त वाहनो की चोरी के सम्बंध मे जनपद लखनऊ के थाना सरोजनीनगर मे क्रमश मु0अ0सं0-733/18 धारा 379,मु0अ0सं0 420/18 धारा 379,थाना विभूतिखण्ड मे मु0अ0सं0-786/18 धारा 379,गाजीपुर मे मु0अ0सं0-1127/18 धारा 379 पंजीकृत हुआ है।गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी बलरामपुर ने एक लाख रूपए इनाम देने का ऐलान किया है।।
Share To:

Post A Comment: