जौनपुर। तीन तलाक का कानून और उसके लिए दंड का प्रावधान लागू होने के बावजूद एक शौहर ने अपनी बीवी को फोन पर तीन तलाक दे दिया। कहा कि सरकार का कानून नहीं मानता शरीयत के हिसाब से ही चलूंगा। बीबी ने मुख्यमंत्री, डीजीपी व पुलिस अधीक्षक को दरखास्त देकर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी गई थी लेकिन एसपी से मुलाकात नहीं हो सकी।


शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पठान टोलिया निवासी शहजादी शुक्रवार को दीवानी न्यायालय आई थी उसने बताया कि 26 जुलाई 2015 को उसका निकाह जफराबाद के काजी अहमद नूर निवासी इश्तियाक के साथ हुआ था। 22 दिसंबर 2016 को दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। अप्रैल 2019 को पति ने उसे तीन तलाक दिया और कहा कि उसे न रखेगा और न ही खर्च देगा। दीवानी न्यायालय में पत्नी द्वारा दाखिल भरण पोषण व दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में पति के खिलाफ वारंट जारी है। इसी बीच 1 अगस्त की रात उसने फोन पर फिर से तीन तलाक दे दिया


Share To:

Post A Comment: