गवर्नमेंट के कोशिश से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट एग्जाम के दूसरे चरण में शामिल होने वाले श्रीनगर के 180 विद्यार्थियों को विशेष विमान से जम्मू लाया गया. इसके साथ ही उमरा कर लौटे 180 यात्रियों को भी श्रीनगर पहुंचाया गया. ये सभी बेकार मौसम के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने तथा विमानों के रद्द होने से फंसे हुए थे.
ऐसे हुआ यह संभव
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने मामले का संज्ञान लेते हुए श्रीनगर और दिल्ली में फंसे ऐसे सभी लोगों के लिए वैकल्पिक बंदोवस्त करने की हिदायत दी थी. गवर्नर के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए राज्य गवर्नमेंट ने तुरंत केंद्रीय रक्षा मंत्रालय से मदद का अनुरोध किया. इसके बाद 180 विद्यार्थियों को गेट में बैठने के लिए वायु सेना के विशेष विमान से श्रीनगर से जम्मू लाया गया. राज्य गवर्नमेंट के अनुरोध पर 180 यात्रियों को एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से भेेजा गया.
जल्द साफ़ होगा मौसम
प्राप्त जानकारी के अनुसार बचे यात्रियों को शनिवार को श्रीनगर भेजा जाएगा. नयी दिल्ली में उनके ठहरने सहित सभी आवश्यक प्रबंध भी एयर इंडिया ने गए हैं. रेजिडेंट कमिश्नर नयी दिल्ली की टीम इन लोगों के लगातार संपर्क में है  उनकी हर संभव मदद कर रही है. वही बताया जा रहा है की जल्द ही मौसम भी साफ हो सकता है
Share To:

Post A Comment: