Home
Unlabelled
*🅱नई दिल्ली: इस बार गणतंत्र दिवस पर राजपथ से निकलने वाली झांकियों की थीम गांधी हैं. दरअसल देश इस साल गांधी जी की 150वीं जयंती मना रहा है और इसी की झलक राजपथ पर दिखाई देगी* इस साल कुल 22 झांकियां राजपथ पर होंगी. जिनमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 16 झांकियां होंगी और भारत सरकार के मंत्रालयों की होगी 6 झांकियां होंगी. वहीं प्रत्येक राज्य की झांकी में उस राज्य से गांधी जी के संबंध को दिखाया जाएगा. गांधी जी से जुड़ी घटनाओं और विचारों को इसमें दर्शाया जाएगा. महाराष्ट्र और गोवा की झांकी सबका आकर्षण रह सकती है.
Post A Comment: