। व्हेन में फंसे बच्चे की मदद के लिए चेक बुखार कर रहे थे कि तभी एक गाड़ी वहां से गुजरती है जो थोड़ी ही दूर जाकर रुक जाती है गाड़ी में से सूट बूट पहन कर फिर भी कलाकार रवि किशन नीचे उतरते हैं और तेज कदमों से स्कूली वैन की तरफ दौड़ जाते हैं रवि किशन के पीछे एक शख्स छाता लेकर दौड़ता है लेकिन रवि किशन बिना किसी बात की परवाह किए उन बच्चों को वहां से उठाते हैं


 और उनको सुरक्षित जगह ले जाकर उनकी मदद करते हैं यह सब पढ़कर आपको ऐसा लगा रहा है फिल्मी शूटिंग की जिसमें रवि किशन हीरो की तरह बच्चों को भीगते हुए मदद कर रहे हैं बल्कि रियल स्टोरी है। दरअसल हुआ यूं कि रवि किशन जो अब भाजपा के गोरखपुर से सांसद हैं शुक्रवार को अपने घर से संसद जाने के लिए निकले थे रास्ते में एक स्कूली वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें बच्चे थे रवि किशन की गाड़ी जैसे ही वहां पहुंची उन्होंने तुरंत ड्राइवर को अपने गाड़ी रोकने को कहा और गाड़ी रुकते ही नीचे उतर कर दौड़ पड़े पर इस बीच बरसात भी हो रही थी बरसात की परवाह किए बगैर दौड़े रवि किशन का गाना है मुझे अपनी परवाह नहीं उन बच्चों की परवाह है जो आने वाले देश का भविष्य है रवि किशन ने सारे बच्चों को उनके अभिभावकों को बुलाकर उनको सौंपा साथ ही विद्यालय प्रबंधक को सूचना भी दी रवि किशन अपने फेसबुक पर पर फोटो शेयर कर दें जिसे देखने के बाद घर आ रहा है और यह कहते नहीं थक रहा है कि रवि किशन लाल के ही नहीं रियल लाइफ में भी हीरो हैं
Share To:

Post A Comment: