जौनपुर। जिले के सभी 21 ब्लाकों में तैनात एकाउंटेंटों का जुलाई माह का वेतन रोक दिया गया है। उन पर
यह कार्रवाई ब्लाकों में स्वच्छ भारत मिशन व ट्रेनिंग आदि कार्यो में खर्च की गई
धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र नहीं देने पर की गई है।
मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने पिछले दिनों बैठक कर स्वच्छ भारत मिशन व ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण आदि कार्यो के बजट की धनराशि का उपभोग प्रमाण देने की समीक्षा की। इस दौरान पाया गया कि जिले के सभी 21 ब्लाकों में तैनात एक भी एकाउंटेंट ने उपभोग प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया है। जिसको गंभीरता से लेते हुए सीडीओ ने सोमवार को सभी ब्लाकों में तैनात एकाउंटेटों का जुलाई माह का वेतन रोक दिया है।
सभी फंड का उपभोग प्रमाण पत्र जमा करने के बाद ही एकाउंटेंटो का जुलाई माह का वेतन देने का निर्देश दिया है। इस संबंध में सीडीओ गौरव वर्मा ने बताया कि जिले के सभी ब्लाकों में तैनात एकाउंटेंट द्वारा ब्लाक स्तर पर खर्च की गई धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया है। जिसको गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की गई है। jaunpuir se sanghrsh agrahari ki report
Post A Comment: