लखनऊ। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और मोदी सरकार के केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले आज लखनऊ पहुंचे. लखनऊ स्थित वीवीआइपी गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दलों के गठन पर बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ है, महाराष्ट्र के कद्दावर दलित नेता रामदास अठावले ने कहा की, “आने वाले लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा के आने से थोड़ा नुकसान बीजेपी को हो सकता है लेकिन रिपब्लिकन पार्टी बीजेपी के साथ चुनाव लड़ेगी, इसी के साथ उत्तर प्रदेश की राजनीति और बसपा- सपा गठबंधन पर बात करते हुए रामदास अठावले ने कहा की “सपा-बसपा को 25-30 सीटें मिल सकती है। उन्होंने दावा किया कि यूपी में बीजेपी को 50 से ज्यादा सीटें मिलेगी, रामदास अठावले ने बीते दिन योगी सरकार द्वारा बाबा साहेब के नाम के साथ उनके पिता के नाम को जोड़ने के आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि, “महाराष्ट्र में परम्परा है कि पहले पिता का नाम होता फिर सरनेम होता है. लेकिन बाबा साहेब का नाम प्रभु राम से जुड़ने से नहीं है, इसकी राजनीति नही करनी चाहिए।
Post A Comment: