जौनपुर। वाराणसी के बड़ागांव थानांतर्गत काजी सराय में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जौनपुर नगर निवासी तीनों युवक वाराणसी मार्कंडेय महादेव व कालभैरव मंदिर में दर्शन करके जौनपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे तभी रास्ते में घटना घट गई।
    जानकारी अनुसार जौनपुर नगर के कोतवाली सब्जी मंडी निवासी विशाल अग्रहरि, रुद्राक्ष, प्रिंस अग्रहरि, विशाल अग्रहरि सहित आधा दर्जन से अधिक युवक जौनपुर से बाईक द्वारा वाराणसी मार्कण्डेय महादेव मंदिर में दर्शन करने के लिए आये थे।
 सभी दोस्त मार्कण्डेय महादेव दर्शन करने के बाद कालभैरव मंदिर में दर्शन करने आये फिर शाम को जौनपुर वापस लौट रहे थे।
वाराणसी जौनपुर मार्ग पर जब वे काजीसराय के पास पहुंचे थे उसी समय आगे मोड़ होने के चलते डिवाइडर से टकरा गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक की रफ्तार अधिक थी। घटना के बाद पल्सर बाइक पर बैठे विशाल अग्रहरि रुद्राक्ष, प्रिंस अग्रहरि और विशाल अग्रहरि हवा में उड़ गए, जिससे मौके पर ही विशाल अग्रहरि रुद्राक्ष की मौत हो गयी जबकि बाइक पर बैठे विशाल और प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानी लोग तीनों को लेकर सेहमलपुर स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे जहां विशाल और प्रिंस का इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर मृतक के परिजन पहुंच गए, परिजनों ने बताया कि मृतक विशाल रुद्राक्ष तीन भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था। इसी माह 7 जुलाई को विशाल की शादी भी हुई थी। (जौनपुर से संघर्ष अग्रहरि की रिपोर्ट)
Share To:

Post A Comment: