*

कामां: गुरुवार को सैनी छात्रावास कामां पर सामाजिक क्रांति के अग्रदूत राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिराव फुले की 192वीं जयंती मनाई गई। सैनी समाज कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष रूपवसंत सैनी के नेतृत्व में उपस्थित अनेक सैनी समाज के लोगों ने महात्मा ज्योतिराव फुले की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया ततपश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रमुख वक्ताओं ने महात्मा जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए महात्मा जी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । साथ ही कुरीतियों के उन्मूलन पर भी बल दिया ।
इस अवसर तहसील अध्यक्ष अशोक करमूका वाले,सर्वेश सैनी,पार्षद शिवराम सैनी,पार्षद तेजसिंह सैनी,मुकेश ,दौलत अध्यापक,सदानन्द,राजू ब्रजवासी, ड्वेंद्र कुमार,भूपेन्द्र सैनी,शिवराम बरौलिया,महेंद्र बरौलिया सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे
Share To:

Post A Comment: