जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर के नई बाजार स्थित सुजानगंज बाईपास तिराहे पर पेयजल हेतु लगे नगर पालिका परिषद के पम्प नम्बर 6 में शनिवार को तड़के लगभग 3 बजे एक अनियंत्रित ट्रेलर घुसा गयी। इस हादसे में पम्प हाउस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र आरोडीह निवासी कन्हैया बिन्द 35 वर्ष पुत्र महावीर ट्रेलर संख्या यूपी 62 एटी 88 41 लेकर प्रयागराज की तरफ जा रहा था। मुंगराबादशाहपुर नगर के नई बाजार मोहल्ले में स्थित नगर पालिका परिषद द्वारा पेयजल हेतु लगे पम्प नम्बर 6 में अनियंत्रित होकर ट्रेलर पम्प हाउस में घुस गयी जिससे पम्प हाउस की बिल्डिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। साथ ही दुर्घटना में ट्रेलर चालक को भी चोटें आयीं जिसे उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी। घटना की सूचना पालिका परिषद द्वारा स्थानीय थाने में दे दी गयी है।
इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर पालिकाध्यक्ष शिव गोविन्द साहू ने बताया कि पालिका के सभी अधिकारी व कर्मचारी होली की छुट्टी पर थे। क्षतिग्रस्त पम्प हाउस के नुकसान का सही आकलन अधिकारियों के आने पर ही हो सकेगा, फिर भी घटना से प्रभारी निरीक्षक को अवगत करा दिया गया है।
Share To:

Post A Comment: