शाहगंज, जौनपुर। खाना बनाते समय आग की चपेट में आने से गुरुवार की दोपहर एक युवती झुलस गई। जिसे उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव निवासी हनुमान प्रसाद की पुत्री बंदना (20) गुरुवार की दोपहर खाना बनाते समय चूल्हे के आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई। उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। युवती 70 प्रतिशत से अधिक जली बताई जाती है।
Post A Comment: