जौनपुर सिकरारा थाना क्षेत्र के गुलजारगंज बाज़ार में नवयुवकों में उक्त घटना को लेकर जबरजस्त आक्रोश देखा गया । जवानों के सहादत पर स्थानीय नवयुवकों  ने बारिश में कैंडल मार्च निकाल विरोध  प्रदर्शन  दिखाया  लोगो ने मांग किया जवानों कि सहादत पर भारत सरकार यथा शीघ्र देश की सुरछा को लेकर आवश्यक जरूरी कदम उठाए


  इसी क्रम में जिला अपराध निरोधक समिति लखनऊ जौनपुर  इकाई की एक कमेटी मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद अग्रहरि की अध्याछता में बुलाई गई जिसमें उक्त घटना की घोर निन्दा की गई जवानों कि सहदात पर  आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग  गई महामंत्री दीपक पटेल कमेटी अध्यछ शेरबहादुर यादव दीपक सिंह शिवशंकर शर्मा विनय कुमार चौरसिया राजेश कुमार संतोष जायसवाल इत्यादि दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment: