- पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ लगाए नारे
जौनपुर। श्रमजीवी विस्फोट कांड के आतंकी आरोपी हिलाल और नफीकुल विश्वास की पेशी के दौरान शनिवार को अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और आतंकी आरोपियों को पीटने का प्रयास किया। पुलिस ने किसी तरह बचाकर दोनों को वैन में बैठाकर जेल पहुंचाया। अधिवक्ताओं ने आतंकियों की पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं के खिलाफ भी नारेबाजी की।
28 जुलाई 2005 की शाम सवा पांच बजे पटना से दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन की साधारण बोगी में हरपालगंज रेलवे स्टेशन के हरिहर पुर रेलवे क्रासिंग पर जोर का बम धमाका हुआ था जिसमें चौदह यात्रियों की मौत व साठ से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे। चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल और भय व्याप्त हो गया था। इस मामले मे दो आतंकी आरोपियों मोहम्मद आलमगीर उर्फ रोनी व ओबैदुर्रहमान उर्फ बाबू भाई को दोषी करार देते हुए फांसी की सज़ा सुनाई जा चुकी है। जिसकी अपील हाईकोर्ट में लम्बित है।
आतंकी आरोपी हिलाल उर्फ हिलालुद्दीन व नफिकुल विस्वास के मामले बहस चल रही है। आतंकी आरोपियों की पैरवी करने आए आजमगढ़ के अधिवक्ता ने कोर्ट मे प्रार्थना पत्र देकर सभी गवाहों के बयान की कापी मांगी। एक साल से बहस चल रही है। अगली सुनवाई दो मार्च को होगी।
Post A Comment: