रीवा पुलिस ने मध्यप्रदेश के इतिहास का अब तक के सबसे बड़े अपहरण का किया पर्दाफाश . .

यूपी , बिहार की पुलिस का भी लिया सहयोग


रीवा/एमपीएमपी ब्यूरो !


रीवा आईजी उमेश जोगा डीआईजी अविनाश शर्मा एसपी सुशांत सक्सेना के नेतृत्व में रीवा पुलिस ने मध्यप्रदेश के इतिहास का अब तक के सबसे बड़े अपहरण का किया पर्दाफास तीन प्रदेशो की पुलिस का लिया सहयोग एमपी, यूपी, बिहार, के पुलिस अधिकारी रहे शामिल शन्तबहादुर सिंह को अपहरण के 55 दिन बाद जीवित अवस्था मे बिहार के रोहतक से किया दस्तयाब अपहरण का मास्टरमाइंड निकला रीवा जेल से फरार कुख्यात आरोपी बलविंद रीवा पुलिस ने रोहतक एसपी सत्यवीर सिंह की मद्त से आरोपी सहित अन्य को किया गिरिफ्तार फिरौती के 40 लाख रुपए बरामद प्रदेश के सबसे बड़े अपहरण कांड का खुलासा करने वाले रीवा जोन आईजी उमेश जोग, डीआईजी अविनाश शर्मा ,एसपी सुशांत सक्सेना,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता को प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने देते बधाई हुए पूरी टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है मध्यप्रदेश के सीएम शिवराजसिंह चौहान  भी पुलिस जवानों को बधाई प्रेषित की । रीवा जोन आई जी ने इसे अपने सर्विस काल की सबसे बड़ी सफलता बताया है । पूरे मामले में डीआईजी ओर एसपी रीवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित उनकी टीम ने हर परिस्थितियों 55 दिनरात एक कर मेहनत की जिसका नतीजा यह है कि देश के एक खूंखार अपराधी को तो पकड़ने में सफलता मिली साथ ही अपरहत युवक ओर फिरौती की रकम भी मिल गई ये मेरे जीवन की न भूल पाने वाली घटना है ।
बतादें कि प्रदेश पुलिस के नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों की इस सफलता मे महती भूमिका रही जिसकी सराहना आम आदमी भी करता नजर आ रहा है ।

Share To:

Post A Comment: